US Firing: America के Colorado में फायरिंग, पुलिसकर्मी सहित कई लोगों की मौत | वनइंडिया हिंदी

2021-03-23 554

In the US, many people, including a police officer, have died in a surprise firing at a supermacart in Boulder, Colorado province. US police say several people, including a police officer, died in a shooting at a supermarket in Boulder, Colorado. The Wall Street Journal quoted police officials as saying that at least six people, including a police officer, were killed in the shootout. According to the report, many people have also been injured in the incident.

अमेरिका में कोलोराडो प्रांत के बोल्डर में एक सुपरमाकेर्ट में अचनाक हुई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी सहित कई लोगों की जान चली गई है। अमेरिकी पुलिस का कहना है कि कोलोराडो के बोल्डर में एक सुपरमार्केट में एक पुलिस अधिकारी सहित कई लोगों की शूटिंग में मौत हो गई है। द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने पुलिस अधिकारियों के हवाले कहा गया है कि गोलीबारी में पुलिस अधिकारी सहित कम से कम छह लोग मारे गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक घटना में कई लोगों घायल भी हुए हैं।

#America #Colorado

Videos similaires